कर प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किये जाने हेतु विस्तृत चर्चा की जायेगी : ध्यानी

Discussion will be held for speedy disposal of tax cases

Discussion will be held for speedy disposal of tax cases

देहरादून। Discussion will be held for speedy disposal of tax cases पावर ट्राँसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड (पिटकुल) के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी द्वारा उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के डीपी गैरोला, अध्यक्ष एवं सदस्य (विधि), एमके जैन, सदस्य (तकनीक), नीरज सती, सचिव तथा दीपक पाण्डे, निदेशक (वित्त) एवं अन्यों के साथ शिष्टाचार भेंट की गयी।

इस दौरान पिटकुल की परियोजनाओं के सम्बन्ध में संक्षिप्त रूप से चर्चा भी की गयी। आयोग द्वारा पिटकुल के लम्बित प्रकरणों/परियोजनाओं के सम्बन्ध में अलग से समय देकर सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कर प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित किये जाने हेतु विस्तृत चर्चा की जायेगी।

इस बीच यह भी विचार-विमर्श हुआ कि ऋषिकेश में प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु जमीन का चयन कर जल्द ही कार्यवाही शुरू की जायेगी। पिटकुल के प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित होने से देश के व्यवसायिक प्रशिक्षकों को आमंत्रित कर कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

साथ ही स्थापना इस प्रकार से की जायेगी की प्रशिक्षण केन्द्र आत्मनिर्भर रूप से चलता रहे एवं पिटकुल की एक अतिरिक्त आय का मार्ग भी प्रशस्त होगा। एक अतिरिक्त बिन्दु प्रान्तीय भार निस्तारण केन्द्र के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी कि एसएलडीसी के लिए स्टेट ऑफ आर्ट के तहत एक अलग भवन का निर्माण किया जायेगा, जिसका प्रस्ताव शीघ्र ही होने वाली निदेशक मण्डल की बैठक में रखा जायेगा।

इस मौके पर उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य (विधि) डीपी गैरोला, सचिव नीरज सती तथा निदेशक (वित्त) दीपक पाण्डे एवं पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी, मुख्य अभियन्ता एचएस ह्यांकी, मुख्य अभियन्ता जितेन्द्र चतुर्वेदी, महाप्रबन्धक (मा0सं0) एके जुयाल एवं अधीक्षण अभियन्ता एसपी आर्य आदि उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े

भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर मोटर पुल का शिलान्यास
उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को किया गया सम्मानित
आप ने किया स्मार्ट सिटी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन