अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड कूड़ा फेकना एवं थूकना प्रतिषेध विधेयक 2016 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज स्वंय जिला कार्यालय की सीढ़ियों के पास सार्वजनिक स्थान में बीड़ी पीने पर राजेन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह ग्राम भेटुली से चालान कर 500 (पॉच सौ रूपये) का अर्थदण्ड वसूला।
उन्होंने कहा कि इस विधेयक का कड़ाई से पालन हो इसके लिए अनेक अधिकारियों को प्राधिकृत अधिकारी के रूप में नामित किया गया है जो स्थानस्थान पर कूड़ा, कचरा, प्लास्टिक अन्य जीव अनाशित, सीवर बहाना आदि का निरीक्षण कर मौके पर ही चालान करेंगे इसके लिए नगरपालिका के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।