डीएम ने चैपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं, मौके पर किय निस्तारण

अल्मोड़ा । सुदूरवर्ती क्षेत्रों के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल आज विकासखण्ड स्याल्दे के घुगती पहुॅचे। लगभग 06 किमी0 पैदल चलकर जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय घुगती में चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया। जो समस्या रह गयी उन्हें सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित कर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों द्वारा घुघती गाॅव के अनुसूचित बस्ती को नाले से खतरा होने की समस्या से अवगत कराया। जिस पर जिलाधिकारी ने मनरेगा के माध्यम से वायरके्रट सहित दीवार लगाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये।

ग्राम को मोटर मार्ग से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण को कार्यवाही में गति लाकर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। चककलानी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने इस माह के अन्त तक व्यवस्था करने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय की छत जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में उसे जिला योजना से ठीक कराने के निर्देश जिला शिक्षाधिकारी को दिये। ग्रामीणों की माॅग पर जिलाधिकारी ने चैपड़ाघन्याल तोक में एक मिनी आॅगनबाड़ी केन्द्र बाल विकास द्वारा बनाये जाने का प्रस्ताव 2017-18 में रखने के निर्देश बाल विकास विभाग को दिये। ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी कि वर्ष 2011-12 में घुगती मार्ग निमार्ण और नेहलगैर भण्डार कक्ष का निर्माण किया जाना था लेकिन दोनो प्रकरणों में बिना कार्य हुए भुगतान किया गया। इस पर जिलाधिकारी सम्बन्धित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने ए0एन0एम0 सेन्टर की माॅग पर परीक्षण करने के पश्चात् आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पेंशन प्रकरणों सहित अन्य समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी ने उचित कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों को पेयजल की समस्या पर भी त्वरित कार्यवाही करने को कहा। इस चैपाल में उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकार डा0 योगेश पुरोहित, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, ब्लाॅक प्रमुख आनन्दी कत्यूरा, प्रधान भगवत सिंह, नन्दी देवी, खण्ड विकास अधिकारी पुरूषोत्तम शर्मा, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक राय सहाब यादव, कुन्दन सिंह रावत, आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 अजीत तिवारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।