डीएम ने निरंजनपुर सब्जी मण्डी का आकस्मिक निरीक्षण किया

DM did a surprise inspection of Niranjanpur vegetable market
निरंजनपुर सब्जी मण्डी का निरीक्षण करते डीएम।

DM did a surprise inspection of Niranjanpur vegetable market

देहरादून। DM did a surprise inspection of Niranjanpur vegetable market जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने स्थानीय सब्जी मण्डी निरंजनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मण्डी सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि परिसर में गन्दगी का अम्बार न हो इसके लिए सफाई व्यवस्थाएं सुदृढ की जाय।

उन्होंने कहा कि मण्डी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क उपयोग एवं परिसर में नियमित सेनिटाइजेशन का कार्य किया जाय साथ ही सब्जी-फल क्रय करने वाले व्यक्तियों के लिए प्रत्येक स्टाॅल पर गोल घेरे बनाए जाय।

उन्होंने कहा कि मण्डी परिसर में संचालित दुकानों में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था के साथ ही मास्क पहनने हेतु जागरूक करें। निरीक्षण के दौरान एक दुकान पर गन्दगी एवं मास्क का उपयोग सही ढंग से नही पाये जाने पर मण्डी सचिव को सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मण्डी परिसर में अन्य स्थानों से आने-वाले वाहनों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा करने तथा सामग्री ढुलानध्उतराई हेतु सोशल डिस्टेसिंग व मास्क का अनिवार्यतः पालन सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने मण्डी सचिव को परिसर में भीड़-भाड़ पर अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस का सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीर सिंह बुदियाल, मण्डी समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े

नदी में नहाने गए पांच युवकों की डूबने से मौत
राज्य में 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय स्वीकृत किये गये : सीएम
सरकार ने बेरोजगार युवाओं को धोखा दिया : प्रीतम