डीएम ने ऋषिकेश कुंभ क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया

DM reviewed arrangements in the Rishikesh Kumbh region
ऋषिकेश कुंभ क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेते जिलाधिकारी।

DM reviewed arrangements in the Rishikesh Kumbh region

देहरादून। DM reviewed arrangements in the Rishikesh Kumbh region हरिद्वार महाकुम्भ 2021 के अन्तर्गत होने वाले शाही स्नान से पूर्व आज जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जनपद के ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत नटराज, रेलवे स्टेशन, एसडीएस चिकित्सालय, त्रिवेणी घाट, आईएसबीटी का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण के दौरान सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शाही स्नान हेतु पंहुचे श्रद्धालुओं तथा जो अन्य श्रद्धालु एवं यात्रीगण पंहुचने वाले हैं के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जाए ताकि किसी भी श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

उन्होंने चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाईयां, उपकरण, के साथ ही चिकित्सक एवं स्टाॅप की निरन्तर उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होनें नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न स्थानों पर बनाए गए शौचालय, मोबाईल टाॅयलेट पर साफ-सफाई के साथ ही पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नटराज में श्रद्धालुओं के लिए रात्रि निवास हेतु बनाए गए रैनबसैरे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए कोविड जांच केन्द्र, डिस्पेंसरी आदि व्यवस्थाओं के साथ ही अनारक्षित टिकट घर में यात्रियों के रैनबसेरे की व्यवस्था का जायजा लिया।

स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान त्रिवेणी घाट पर नगर निगम द्वारा संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया तथा स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, जल संस्थान, जल निगम को पेयजल पर्याप्त पेयजल व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में सभी प्रकार की व्यवस्थाए यथा मेडिसन, जांच किट, के साथ ही चिकित्सालय में पानी, बिजली, शौचालय सहित स्वच्छता व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जाए।

उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाएं सुचारू रखने के साथ ही शाही स्नान के दिन मुख्य मार्ग से त्रिवेणी घाट तक वाहनों की आवाजाही बन्द रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने आईएसबीटी पर पर निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां यात्रियों के उपयोग हेतु पेयजल, शौचालय, टायलेट आदि व्यवस्थाओं के साथ ही साफ-सफाई एवं विद्युत व्यवस्थाएं बनाए रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी के भ्रमण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश वरूण चौधरी, नगर आयुक्त नरेन्द्र क्वीराल, सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जरा इसे भी पढ़े

नाबालिग से शादी करने वाला गिरफ्तार
स्थानीय उत्पादों की मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दें : मुख्यमंत्री तीरथ
नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी, जानिए क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा