सऊदी सुरक्षा बलों ने मक्का मस्जिद अलहरम पर हमले की कोशिश को नाकाम बना दिया जबकि विस्फोट की कथित योजना में व्यस्त आत्मघाती हमलावर मारा गया। कतर के समाचार एजेंसी अलजजीरा की रिपोर्ट अनुसार सऊदी गृह मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले बयान में कहा गया कि मस्जिद अलहरम पर हमले की योजना में लिप्त आत्मघाती हमलावर मक्का की तीन मंजिला इमारत में स्थित घर में छिपा हुआ था।
बयान के अनुसार सऊदी सुरक्षा बलों ने कथित हमलावर के घर का घेराव किया जहां सुरक्षाकर्मियों और हमलावर के बीच गोलीबारी के दौरान उसने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। गृह मंत्रालय का कहना था कि आत्मघाती हमलावर के खुद को उड़ाने के कारण 3 मंजिला इमारत तबाह हो गया जिसमें 5 पुलिसकर्मियों सहित 11 लोग घायल हुए हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : लेडी डायना की मौत हादसा नहीं हत्या थी: ब्रिटिश एजेंट
बाद में सुरक्षा बलों की ओर से किए गए आपरेशन में 1 महिला सहित 5 संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया। अमेरिकी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय ने मस्जिद अलहरम के पास स्थित क्षेत्र अजीदा अलमुसाफी के साथ साथ जेद्दा में भी छापे मारे गये। सऊदी गृह मंत्रालय ने पुष्टि की कि आतंकवादियों के इस नेटवर्क ने मस्जिद अलहरम की सुरक्षा को निशाना बनाकर पवित्र स्थानों पर हमले की योजना बना रखी थी। बयान के अनुसार, ये हमलावर विदेशों से नियंत्रित होने वाले ऐसे भ्रष्ट और दुर्भावना परियोजना अमल करने वाले थे जिसका उद्देश्य मुकद्दस सरजमीं की सुरक्षा और मजबूत करना है। गृह मंत्रालय की ओर से हमले में शामिल समूह के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक लाईकस के लिए बच्चे की जान खतरे में डाली
गौरतलब है कि मस्जिद अलहरम पर हमले की इस कोशिश से कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन नायेफ के निवृति के बाद उप युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने उनकी जगह कमान संभाला है। सऊदी शाही फरमान के अनुसार सऊदी के आज्ञा उचित शाह सलमान ने 31 वर्षीय बेटे को पदोन्नत देकर देश के संभावित अगला उत्तराधिकारी निर्धारित किया है।
जरा इसे भी पढ़ें : समय से पहले चुनाव पड़ा महंगा खोना पड़ा बहुमत
गौरतलब है कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान देश भर से मुसलमानों की बड़ी संख्या मक्का का रुख करती है। 2014 के अंत से सऊदी अरब में समय समय पर विस्फोट और गोलीबारी की घटनाएं पेश आते रहे हैं जिनकी जिम्मेदारी आईएस द्वारा स्वीकार किया जाता है। याद रहे कि पिछले साल रमजान के अंत से कुछ दिन पहले भी सऊदी अरब के शहर मदीना मस्जिद नबवी और जन्नत उल बकी के बीच स्थित सुरक्षा मुख्यालय पर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था। सऊदी अरब के शहर कतियफ और मदीना में मस्जिद के पास होने वाले 3 आत्मघाती विस्फोट के में 4 सुरक्षा अधिकारी मारे गए थे।