रुद्रप्रयाग । अक्सर आपने देखा होगा कि गुलदार ही कुत्तों को अपना भोजन बनाते हैं,लेकिन रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ में गुरुवार को बाजार में कुत्तों ने एक गुलदार को मार डाला। गुलदार के शहर के अंदर आने से लोगों में दहशत बनी रही। गुरुवार रात करीब आठ बजे एक गुलदार ऊखीमठ के गांधीनगर वार्ड से एक कुत्ते को उठा ले गया। कुत्ते को गुलदार के कब्जे से छुड़ाने के लिए अन्य कुत्तों ने एक साथ गुलदार पर हमला कर दिया। इस दौरान गुलदार बुरी तरह से घायल हो गया और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। गुलदार की उम्र करीब दो साल बताई जा रही है। गांधीनगर क्षेत्र में घुसे एक तेंदुए ने कुत्ते के एक बच्चे पर हमला कर उसे निवाला बना डाला।
बस, फिर क्या था, आसपास मौजूद दस-बारह कुत्ते वहां जमा हो गए और तेंदुए को घेर लिया। तेंदुए ने कुत्तों से बचने के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन कुत्तों के झुंड ने उसे बुरी तरह नोंचकर मौत के घाट उतार दिया। उधर, गुलदार के ऊखीमठ बाजार के भीतर आने से लोगों में दहशत बनी हुई है। लोगो ने वन विभाग से क्षेत्र में रात में वन कर्मियों की गश्त करवाले की मांग की है।इस घटना के बाद गुप्तकाशी थाना प्रभारी विपिन पाठक ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग को सूचित कर दिया गया है और टीम मौके पर पहुंच रही है। मृत तेंदुए की उम्र दो वर्ष के आसपास बताई जा रही है।