नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेल की बढ़ी कीमतों के बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका देते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी की है। डोमेस्टिक (घरेलू) गैस सिलेंडर पर 86 और कमर्शियल (व्यवसायिक) गैस सिलेंडर पर 149.50 रूपए की बढ़ोत्तरी की गई है।
सब्सिडी गैस सिलेंडर प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं पर बढ़ी हुई कीमत का कोई असर नहीं होगा। बढ़ी हुई कीमत 86 रूपए उपभोक्ता के बैंक अकाउंट में सब्सिडी के तौर पर लौटा दी जाएगी, जबकि गैर सब्सिडी सिलेंडर लेने वाले उपभोक्ताओं को इसका फायदा नहीं मिलगा और उन्हें बढ़ी हुई 86 रूपए की कीमत के साथ 14.2 किलो सिलेंडर के लिए 726 रूपए की कीमत चुकानी पड़ेगी। व्यवसायिक सिलेंडर के लिए अब 1410 रूपए चुकाने होंगे।