Door-to-door waste pickup
देहरादून। Door-to-door waste pickup जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थानीय निकायों के अधिकारियों के साथ 1 सितम्बर से आगामी 14 सितम्बर तक चलने वाले सोर्स सेग्रिगेशन पखवाड़ा की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर कूड़ें का स्त्रोत पृथकीकण, जैविक कूडे़ का विकेन्द्रीकृत, कम्पोजेस्टिंग तथा प्लास्टिक कैरी बैग, डिस्पोजल सामग्री मुक्त नगर निकाय सम्बन्धित विषयों पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वे स्वच्छता कार्यक्रम हेतु आयोजित पखवाड़े में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के साथ ही सेग्रिगेशन के कार्यों में हिलाहवाली करने वाले छोटे नगर क्षेत्रों विकासनगर, हरबर्टपुर के अधिशासी अधिकारियों को चेतावनी जारी की तथा कार्य की गम्भीरता को समझते हुए स्वच्छता कार्यों में शत् प्रतिशत् योगदान देने के निर्देश दिये।
उन्होंने स्थानीय निकायों के अधिकारियों को पखवाड़े के दौरान प्रत्येक रोज कूड़ा उठान एवं सेग्रिगेशन सम्बन्धित फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने डोईवाला नगर पालिका परिषद द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा उठान एवं सेग्रिगेशन कार्यों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए प्रगति को शत्प्रतिशत् करने के भी निर्देश दिये।
नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सुधार लाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने नगर निकाय हरबर्टपुर एवं विकासनगर जहां पर 11 व 13 वार्ड हैं की दयनीय सफाई व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर जिलाधिकारी बीर सिंह बुदियाल को सभी नगर निकाय क्षेत्रों से आगामी स्वच्छता पखवाड़े की रिपोर्ट प्राप्त करने तथा कार्यों की जांच करने को भी कहा।
उन्होंने नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून के अधिकारियों को स्वच्छता कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों एवं पार्षदों का भी सहयोग लेने को कहा नगर निगम ऋषिकेश के मुख्य नगर अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 16 वार्डों में सेग्रिगेशन का कार्य तथा 6 से 18 वार्ड तक डोर-टू-डोर कूड़ा उठान का कार्य भी चलाया जा रहा है।
बैठक में देहरादून नगर निगम के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नगर क्षेत्र के 68 वार्डों में कूड़ा उठान का कार्य डोर-टू-डोर किया जा रहा है तथा 25 काॅलोनियों के साथ ही 5 वार्डों में सेग्रिगेशन कार्य किया जा रहा हैं|
2700 घरों में सेग्रिगेशन कार्य चल रहा
इसके साथ ही उन्होने बताया कि वार्ड न0 100 नथुवावाला के तीन हजार घरों में से 2700 घरों में सेग्रिगेशन कार्य चल रहा है। बैठक में बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़े को गति दिये जाने के लिए नगर निगम द्वारा कल 01 सितम्बर से स्वच्छता रथ भी चलाये जायेंगे, जिनके माध्यम से लोगों को स्वच्छता का सन्देश भी दिया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी.एस रावत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल, मुख्य नगर अधिकारी ऋषिकेश चतर सिंह चैहान, नगर निगम देहरादून के डाॅ आर.के जोशी सहित नगर निकाय क्षेत्र डोईवाला हरबर्टपुर विकासनगर मसूरी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जरा इसे भी पढ़ें
वाहन स्वामी यातायात के यह नियम जरूर पढ़े, नहीं तो भुगतना पड़ेगा भारी जुर्माना
इस पोर्टल का प्रयोग कर करें अपने परिवार के सदस्यों का सत्यापन
नशे में वाहन चलाने पर सजा दोगुना