Dr. Devendra Bhasin प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त
अजय सक्सेना होंगे डीएवी काॅलेज के नये प्राचार्य
देहरादून। डीएवी पीजी कालेज के निवर्तमान प्राचार्य Dr. Devendra Bhasin ने कहा है कि कालेज के 2015-16 सत्र का मई माह के मध्य में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जायेगा और इसके लिए 30 अप्रैल तक सभी छात्र छात्रायें अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें।
यहां डीएवी पीजी कालेज के पंडित दीन दयाल सभागार में पत्रकारों से बातचीत मे डा. भसीन ने कहा है कि कालेज में सोलर प्लांट स्थापित किया गया है जिसकी क्षमता साठ किलोवाट की है और जरूरत केवल 25 किलोवाट की है और शेष 35 किलोवाट बिजली ग्रिड को दी जायेगी। 14 हजार किलो रददी रिसाईकिल करने के लिए दी गई है और वहीं ई लर्निंग के माध्यम से बेहतर शिक्षा व रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगें।
वाईफाई पर तीस लाख रूपये खर्च
उनका कहना है कि वाईफाई पर तीस लाख रूपये खर्च आया है और यह रिलायंस ने ही किया। तीन करोड में एक नया ब्लाॅक बनाया गया है और बैडमिंटन हाल का तीसरा चरण पूरा हो गया है और चैथा चरण शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा यह कार्य ओएनजीसी की मदद से किया जा रहा है। इस दौरान डीएवी कालेज के नये प्राचार्य डा. अजय सक्सेना होंगें। डा. भसीन सेवानिवृत्त हो गये है।
वहीं डा. देवेन्द्र भसीन ने अपना कार्यभार डा. अजय सक्सेना को सौंप दिया है। इस अवसर पर डा. अजय सक्सेना ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास व सुधार किये जायेंगें और शैक्षिक माहौल का वातावरण तैयार किया जायेगा। उनका कहना है कि डा. भसीन के अधूरे कार्यों को पूरा किया जायेगा। इस अवसर पर डा. भसीन की सेवानिवृत्ति पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया और उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
जरा इसे भी पढ़ें :
-
रजनी रावत के बढ़ते आतंक के खिलाफ किन्नर समुदाय ने खोला मोर्चा
-
बलात्कार के आरोपी को 10 साल का कठोर सजा
-
101 पीसीएस अधिकारियों ने नहीं दिया अपना सम्पत्ति विवरण
इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी, महासचिव आकाश गौड, डा. यू एस राणा, डा. डी के त्यागी, डा. राजेश पाल, डा. हरि ओम शंकर, डा. सुनील कुमार, डा. हरबीर रंधावा, डा. दिनेश प्रताप, डा. आर के जौहरी, डा. पारूल दीक्षित, डा. अनुपमा सक्सेना, डा. अतुल सिंह, डा. सत्यव्रत त्यागी, डा. पुनीत सक्सेना, डा. सत्यम द्विवेदी, डा. पीयूष मिश्रा, डा. रेखा त्रिवेदी, डा. विनित विश्नोई आदि मौजूद थे।