गोपेश्वर। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के विकासनगर हल्दापानी में लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। नागरिकों ने जल संस्थान से मुहल्ले में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। हल्दापानी के नागरिकों का कहना है कि स्थानीय लोगों के पूर्व में किए गए आंदोलन के बाद हल्दापानी में पेयजल आपूर्ति के लिए स्टील टैंक से पाइप लाइन बिछाई गई थी। लेकिन नगर पालिका के निर्माणाधीन पार्किंग कार्य के दौरान पाइप लाइन सड़क के किनारे डालकर कनेक्शन आवंटित कर दिए गए।
जिसके कारण पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है। नागरिकों का आरोप है कि जल संस्थान से कई बार शिकायत करने के बाद भी पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल संस्थान इसी मुहल्ले में कुछ उपभोक्ताओं को 24 घंटे पानी की सुविधा दे रहा है। जिससे अन्य उपभोक्ताओं ठगे महसूस कर रहे हैं। नागरिकों ने पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने और हल्दापानी से बाहर के उपभोक्ताओं के कनेक्शन इस लाइन से हटाने की मांग की है। नागरिकों ने कहा कि यदि उनकी मांग पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वह जल संस्थान के खिलाफ आंदोलन शुरू कर देंगे। इस मौके पर जयवर झिंक्वांण, अनिल रतूड़ी, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, रणवीर कुन्याल, लक्ष्मी बिष्ट, दुर्गा पाल, हीरा लाल आर्य दिनेश प्रसाद थपलियाल, दिनेश नेगी, मोहन लाल पलेठा, गिरीश चंद्र नौटियाल, प्रदीप नेगी, बीएस बत्र्वाल आदि शामिल थे।