अल्मोड़ा। सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए हमें जनसमस्याओं के निस्तारण में तेजी लाने के साथ-साथ कार्योे की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा। यह बात मंत्री दुग्ध एवं सहकारिता डा0 धन सिंह रावत ने आज एडम्स गल्र्स इंटर कालेज के प्रागंण में सबका साथ सबका विकास कार्यकमों की श्रृखंला में आयोजित बहुउदेश्यीय शिविर में कहीं। उन्होंने कहा कि बहुउदेश्यीय शिविर में प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण एक निश्चित अवधि के अंदर हो इसका विशेष ध्यान रखना होगा। डा. रावत ने कहा कि पेयजल, स्वास्थ, शिक्षा, सड़क, विद्युत संबन्धी जन शिकायतों में लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं होगी इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिकाधिक लोगों को हमें सहकारिता के साथ जोड़ने के प्रयास करने होगें साथ ही पलायन को रोकने के लिए दुग्ध व्यवसाय की ओर लोगों को प्रेरित करना होगा।
डा. रावत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विकास की ऊचाई तक पहुचाने के लिए जो कीर्तिमान स्थापित किये है उससे से पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ा है। यह तभी संभव हो पाया जब सबका साथ सबका विकास की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प आम देशवासियों ने दिया। ग्रामीण क्षेत्र का विकास सहकारिता के बिना संभव नहीं है इसलिए आम लोगों को सहकारिता आंदोलन से जोड़ना होगा। डा. रावत ने कहा कि जनपद की प्रमुख पेयजल का निराकरण हेतु प्रदेश सरकार प्रंयासरत है साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए सेना के उच्चाधिकारियों के साथ भी समन्वयय स्थापित किया जा रहा है ताकि पर्वतीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की अनुउपलब्धता से जो पलायन हो रहा है उसमें कमी लायी जा सकें।
मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा बहुउदेशीय शिवर का आयोजन कर एक अच्छी शुरूआत की गयी है। इस अवसर पर उन्होंने विकंलागों को 01 लाठी, 05 कान की मशीन व 01 व्हील चेयर भी समाज कल्याण की ओर से प्रदान की। शिविर में अनेक शिकायतें सुनी गयी और 05 आधार कार्ड बनाये गये। शिविर में अनेक लोगो के विकलांग प्रमाण पत्र बनाये गये और जरूरतमंदों के अनेक पेंशन सम्बन्धी प्रमाण पत्र भरे गये। कार्यक्रम में 24 विभागों ने अपने विभाग की प्रर्दशनी भी लगायी गयी थी। पर्वतीय क्षेत्र में विकास को गति देने के लिए आल वेदर रोड शुरूआत सहित अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरूआत की गयी है। केन्द्र सरकार की पहल पर सुपर 30 लड़कों का चयन कर आई0आई0टी0 की परीक्षा की तैयारी करायी जा रही है।
इसके बाद मंत्री ने सायं पातालदेवी जाकर अनेक सहकारी समितियों का निरीक्षण किया और उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंन इस अवसर पर अनुसूचित जाति के बच्चों हेतु निःशुल्क कोचिंग सुविधा गरीब बच्चों के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं सहित नमामि गंगे योजना के बारे में भी बात रखी और केन्द्र सरकार की 03 वर्षों की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। इसके कार्यक्रम के संयोजक रमेश बहुगुणा व जिला अध्यक्ष ललित लटवाल ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम में उपस्थित विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान ने नगर में सीवर लाईन की सुविधा से जो क्षेत्र छूट गये है उन्हें सीवर लाईन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही नगर की पेयजल समस्या को देखते हुए सरयू-सेराघाट पम्पिंग योजना को स्वीकृत कराने के लिए प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री, पेयजल मंत्री व प्रभारी मंत्री से निरन्तर वार्ता की जा रही है।
उन्होंन विश्वास दिलाय कि शीघ्र ही पेयजल व सीवरेज की समस्या से जनता को निजात दिलाया जायेगा। इस अवसर पर उन्होन कहा कि देश के यस्ववी प्रधानमंत्री के द्वारा देश के विकास के लिए जो कार्य किये जा रहे है उसका हमें लाभ उठाना होगा। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सविन बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी, मुख्य विकास अधिकारी जे0एस0 नगन्याल, उपजिलाधिकारी विवेक राय, परियोजना निदेशक डी0डी0 पंत, जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम, ब्लाॅक प्रमुख हवालबाग सूरज सिराड़ी, महामंत्री रवि रौतेला, युवा मोर्चा के महामंत्री महेश नयाल सहित अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजीत कार्की ने किया।