चीन की एक जगह ऐसी है जहां बसता है फ्रांस

Duplicate france in china
Duplicate france in china

तकनीकी क्षेत्र का महारथी चीन इतना काबिल है कि वह डुप्लीकेट चीजें बनाने में कुशल है। बेशकीमती वस्तुओं की नकल बनाने के लिए चीन पहले से ही लोकप्रिय है। अब चीन की एक ऐसी ही और तस्वीर सामने आई है उसने अपने गांव को फ्रांस की वास्तुकला में बना दिया है।

Duplicate france in china

इस गांव में पेरिस में स्थित एफिल टावर की हूबहू नकल भी बनाई गई है। जी हां, बात हो रही है हांगझू के पास बसा तियानडुचेंग गांव की। इससे 15 वर्ष पहले बसाया गया था यहां रियल स्टेट कंपनी ने लोगों को लुभाने के लिए फ्रांसीसी वास्तुकला के घर बनाए हैं। यहां नकली एफिल टावर खड़ा किया गया|

अब हालात यह है कि चीन के लोगों ने फ्रांस जाना ही छोड़ दिया है। उनका मानना है कि जब देश में ही एफिल टॉवर दिख रहा है विदेश जाकर धन क्यों बर्बाद करें| इस गांव की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि हर वीकेंड यहां बड़ी समस्या में पर्यटक पहुंचते हैं।ऐसे में देश के पर्यटक भी बढेंगे।

जरा इसे भी पढ़ें :