Dwarahat MLA Mahesh Negi accused of sexual exploitation
महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः रविंद्र सिंह आनंद
द्वाराहाट से विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी की मांग
देहरादून। Dwarahat MLA Mahesh Negi accused of sexual exploitation आम आदमी पार्टी ने द्वाराहाट विधायक महेश नेगी पर लगे यौन शोषण के आरोप पर उसको गिरफ्तार करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया। पुलिस द्वारा उन्हें बैरिकेटिंग लगाकर रोक दिया गया।
सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता हाथीबड़कला चैक पर सीएम आवास कूच के लिए एकत्र हुए। यहां से सरकार विरोधी नारेबाज के साथ ही आगे बढ़ रहे आम आदमी कार्यकर्ताओं को हाथीबड़कला चैके के समीप पलिस द्वारा बैरिकेटिंग लगा कर रोक लिया गया।
इस बीच पुलिस वालों को खासी मशक्कत भी करनी पड़ी और कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता आम आदमी पार्टी रविन्द्र सिंह आनंद ने कहा कि इस घटना के बाद से ही भाजपा का एक घिनौना चेहरा सामने आया है।
रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही
पहले संगठन महामंत्री का महिला प्रकरण अब द्वाराहाट विधायक का महिला प्रकरण। उस मामलेे को भी भाजपा द्वारा दबाया गया और मामले में भी याचिका महिला की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है न्याय तो दूर की बात।
आम आदमी पार्टी की मांग है कि दो माह की उस बच्ची को न्याय दिलाया जाए और आरोपी विधायक पर उचित कार्रवाही की जाए। इस मौके पर आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी कतई भी महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगी और पीड़िता को इंसाफ दिला कर रहेगी।
इस मौके पर प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष आम आदमी पार्टी एसएस कलेर, महासचिव विशाल चैधरी, नवीन पिरशाली, विपिन खन्ना, वीर सिंह, शिवनारायण, संदीप बल्ला, राघव दुआ, रजिया बेग, हेमा भंडारी, प्रवीन गुप्ता, मुकेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, रजीव शर्मा आदि मौजूद थे।
जरा इसे भी पढ़े
‘मोदी जिंदाबाद’ नहीं बोला तो बुजुर्ग गफ्फार को पीटा
वाह रे यूपी पुलिस, जिंदा बेटी के मर्डर में पिता व भाई को भेजा जेल
पत्रकार को सरेआम मारी गोली