Earthquake tremors in Chamoli
देहरादून। Earthquake tremors in Chamoli रविवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.4 थी। भूकंप का केंद्र चमोली जिले में दस किलोमीटर भूमि के अंदर था।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि दोपहर में एक बजकर 20 मिनट पर भूकंप आया था। भूकंप की तीव्रता कम थी इसलिए कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
भूकंप आने से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। बीते 19 नवंबर को भी उत्तराखंड के चंपावत, पंतनगर, गरुड़, रानीखेत और कौसानी में करीब 5.1 मैग्नीट्यूड भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
जरा इसे भी पढ़ें
30 घंटे लगातार पढ़ाने का रिकार्ड बनाने की ठानी
आखिर कहां खपाया जा रहा आबकारी का राजस्व
देश के लगभग चौदह लाख घरों में बिजली कनेक्शन नहीं