शिमला । हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मंगलवार को तड़के तीन बजकर 56 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूंकप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप का केन्द्र मण्डी जिला में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। अभी तक कहीं से भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। गौरतलब है कि इस साल मण्डी और कुल्लू जिला में कई बार भूकंप को हल्के झटके महसूस किए गए।