टैक्स चोरी को लेकर ईडी का कंपनी में छापा

ED raids company for tax evasion
फैक्टरी में छापा मारती ईडी की टीम।

ED raids company for tax evasion

रुद्रपुर ED raids company for tax evasion। मंगलवार सुबह सिडकुल की एक कंपनी में इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि दिल्ली और देहरादून की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की है।

मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम सुबह करीब आठ बजे सिडकुल की पायलट इंडस्ट्रीज कंपनी में टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स चोरी को लेकर छापा मारा गया है। एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के का कहना है की इनकम टैक्स टीम ने छापा की सूचना मिली थी।

स्थानीय पुलिस की टीम उन्हें उपल्ब्ध कराई गई है। इसके अलावा इस मामले में और कोई जानकारी नहीं है। वहीं, कंपनी का प्रोडक्शन भी बंद कर दिया गया है। जिसके बाद सभी कर्मचारी प्लांट से बाहर आकर खड़े हो गए।