Education motivators protest against Government
देहरादून। अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत शिक्षा प्रेरकों ने धरना स्थल पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया ( Education motivators protest against Government )। शिक्षा प्रेरक संगठन उत्तराखंड के बैनर तले शिक्षा प्रेरकों ने अपनी मांगों के समाधान के लिए राजधानी में अनिश्चितकालीन धरने को जारी रखा।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा प्रेरक साक्षर भारत कार्यक्रम में निरक्षर लोगों को साक्षर करने का कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ कर रहे है लेकिन जिसके लिए मानदेय दो हजार केन्द्र सरकार एवं एक हजार राज्य सरकार से मिलना तया है वो भी समय पर नहीं मिलता है|
इतने कम अल्प मानदेय में कार्य करना बहुत ही मुश्किल हो रहा हैउन्होने कहा कि शीघ्र ही कार्यवाही नहीं होने पर वे फिर से सडकों पर आंदोलन करने को मजबूर होगें।
इस अवसर पर सुनीता नेगी, अरविन्द प्रसाद जोशी, सुनीता पंवार, रेनू सिंह, पवन धीमान, विजय शाह, राजेश बुलिवाल, सुनील त्रिपाठी, राजेश पुंडीर सहित प्रदेश भर से आये हुए शिक्षा प्रेरक मौजूद थे।