अब भविष्य में वाहन के टायर टमाटर एंव अंण्डे के छिलके से बनाने का तरिका निकला है।
अमेरिका के एक शोधकरता ने एक ऐसे खाद्य पदार्थ की खोज किया हैं कि टायर के निर्माण सदीयों से प्रयोग किया जा रहा है। ये पेट्रोलियम उत्पाद से बना पदार्थ है। शोध के मुताबिक एक नई तकनीकि से रबर उत्पादों का निर्माण एंव अधिक टिकाऊ रहेगा। काॅर्निश के टायर के निर्माण पेट्रोलियम उत्पादों से बना पदार्थ, कार्बन ब्लैक की जगह अब अंडे एंव टमाटर के छिलके का प्रयोग कर के एक नया विकल्प निकाला गया है। वाहन के टायर में अब तीस प्रतिशत कार्बन ब्लैक प्राप्त रहता है। उन्होन कहा कि टायर निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है।