मस्जिदों में ईद-उल-अज़हा की नमाज का समय तय

Eid-ul-Adha prayer time fixed in mosques

देहरादून। Eid-ul-Adha prayer time fixed in mosques देश भर में ईद-उल-अज़हा सोमवार को मनाई जाएगी। ईद-उल-अज़हा को देखते हुए शहर देहरादून और ग्रमीण क्षेत्रों में ईदगाह समेत अनेकों मस्जिदों में ईद-उल-अज़हा की नमाज का समय तय कर दिया गया है।

देहरादून में ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज चकराता रोड स्थित ईदगाह में सुबह 8ः30 बजे अदा की जाएगी। देहरादून में सबसे पहले गुप्ता कालोनी स्थित रहमत मस्जिद में सुबह 5ः50 बजे और सबसे बाद में जामा मस्जिद पल्टन बाजार में सुबह नौ बजे नमाज अदा की जाएगी।

ईद-उल-अज़हा की नमाज को लेकर ईदगाहों और मस्जिदों में तैयारी पूरी की जा चुकी हैं। चकराता रोड स्थित ईदगाह में शहर काज़ी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ईद-उल-अज़हा की नमाज अदा कराएंगे। वहीं, ईदगाह मुस्लिम कालोनी में काज़ी दारूल कज़ा मुफ्ति सलीम अहमद कासमी नमाज़ अदा कराएंगे।

शहर काज़ी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने कहा कि कुर्बानी करते वक्त इस बात का खास ख्याल रखें कि दूसरे मजहब के लोगों को किसी तरह की तकलीफ न पहुंचे। उन्होने कहा कि जानवरों की कुर्बानी करने के लिए पर्दे या किसी बंद जगह का इंतजाम करें और साफ-सफाई का ध्यान रखें। साथ ही पुलिस प्रशासन से भी सहयोग की अपेक्षा की है।

जमीअत उलेमा हिन्द के प्रदेश महासचिव मौलाना शराफत कासमी ने अपील जारी करते हुए कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्यौहार सादगी के साथ मनाया जाए। कुरबानी करते समय शरीअत के एहकामात का ख्याल रखे।

सादगी से मनाया जाए ईद-उल-अज़हा का त्यौहार : जमीअत
रोजेदारों ने मांगी मुल्क में खुशहाली की दुआएं
समाज को बेहतर बनाने का मौका देता है रमजान : नदवी