नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। और किसी भी समय इन राज्यों में चुनाव का बिगुल बज सकता है। केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव कराने के लिए तैयार है और किसी भी समय आचार संहिता लग सकती है। सुत्रों के अनुसार चुनाव आयोग घोषणा से पहले सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना चाहती है जिसे लेकर वह अर्धसैनिक बलों के बारे में सरकार से विचार कर रही है। अगर गृह मंत्रालय आयोग के बताये तारीख पर अर्धसैनिक बलों को प्रयाप्त संख्या में मुहैया कराने पर तैयार हो जायेगी तो कुछ दिनों में ही चुनाव का ऐलान कर दिया जायेगा। ऐसे में आयोग की तैयारी फरवरी में चुनाव कराने की है और चुनाव के नतीजे मार्च तक घोषित हो जायेगा।
इन पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, गोवा और मणिपुर है जिसमें उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य होने की वजह से मतदान कई चरणों में कराया जायेगा।
चुनाव की तारीख का ऐलान के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाती है। जिसके बाद राज्य की ओर से किसी भी नीतिगत फैसला लेने पर रोग लग जायेगी।