पल्टन बाजार से हटाया गया अतिक्रमण

Encroachment removed from paltan bazar

Encroachment removed from paltan bazar

देहरादून। Encroachment removed from paltan bazar अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को दूसरे दिन प्रशासन द्वारा पल्टन बाजार का अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कई स्थानों पर व्यापारी और प्रशासन आमने सामने भी आये लेकिन प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाया गया है।

हाईकोर्ट के आदेशों के तहत इन दिनों राजधानी दून में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस क्रम में आज जब प्रशासन की टीमें पल्टन बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंची तो व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

इस दौरान पल्टन बाजार की तकरीबन सारी दुकाने बंद नजर आयी। व्यापारियों का साफ तौर पर कहना है कि अगर इन दिनों अतिक्रमण हटाया गया तो उनके व्यापार चैपट हो जायेगें।

उनका कहना था कि अभी कोरोना के चलते उनका व्यापार कई महीनों तक बंद रहा है, इसलिए प्रशासन को इस बारे में सोचना होगा। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने हाईकोर्ट का हवाला देते हुए व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को जबरन हटा दिया गया।

बता दें कि बीते रोज प्रेमनगर बाजार में भी अतिक्रमण हटाने के दौरान व्यापारियों व प्रशासनिक अधिकारियों में नोक झोंक हुई थी। बहरहाल त्यौहारी सीजन में अतिक्रमण हटाये जाने के प्रशासनिक फैसले से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।

जरा इसे भी पढ़े

बोर्ड ने रवि फसल के बीजों के दाम तय किए
ऐतिहासिक मॉल रोड के अस्तित्व को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग
बेटों को संपत्ति से बेदखल कर हाथियों ने नाम कर दी 5 करोड़ की सम्पत्ति