उत्तराखंड की कार्यकारिणी का विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

Executive expansion and oath taking ceremony held
वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी।

Executive expansion and oath taking ceremony held

देहरादून। Executive expansion and oath taking ceremony held अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तराखंड द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह होटल वायसरॉय इन सहारनपुर रोड पर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से हरिद्वार रुड़की झबरेड़ा काशीपुर विकासनगर, कोटद्वार, उत्तरकाशी, मसूरी एवं देहरादून से सभी गणमान्य पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एवं मंचासीन सभी अतिथि गणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात गणेश वंदना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाज सेवी उद्योगपति आनंद स्वरूप गुप्ता और संजय बंसल रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामगोपाल गोयल एवं संचालन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विवेक अग्रवाल एवं राजेश सिंघल ने किया। सभा में उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत किया गया इस अवसर पर राम गोपाल गोयल ने प्रदेश भर से आए वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों का स्वागत किया और कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन आगामी 06 जुलाई को अपनी स्थापना के 10 वर्ष पूरे कर रहा है।

इन विगत 10 वर्षो में संस्था ने आपके सहयोग से नए नए कीर्तिमान गढ़े हैं, समाज सेवा एवं देश सेवा के नए आयाम स्थापित किए है। 10 वर्ष की इस अल्पायु में भारत वर्ष के 26 राज्यों तथा दुनिया के 10 देशों तक आपने वैश्य समाज को आपस में कनेक्ट करने के लिए अपनी बाहें फैलाकर समाज बन्धुओं का स्वागत किया है।

संस्था परमार्थ के कार्य जैसे, पेड़ लगाना तथा उस पेड के बड़े होने तक उसकी रक्षा का वचन लेना, मेडिकल कैम्प लगाना, वरिष्ठ जनो का सम्मान करना,राजनीति में कार्यरत वैश्य बन्धु का सम्मान करना सरकार में कार्यरत वैश्य बन्धु का सम्मान करना,सामाजिक सेवाओं में कार्यरत जैसे समाज सेवक, पत्रकार, डाक्टर, वकील, अध्यापक आदि वैश्य महानुभवों का सम्मान करना, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे की पढाई का खर्चा उठाना, आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़की की शादी का खर्चा उठाना,आदि अनेको कार्य करता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आनंद स्वरूप गुप्ता एवं संजय बंसल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारा समाज सीधा सच्चा साफ-सुथरा समाज है जो कि हमेशा से गरीब एवं पिछड़ों के लिए कार्यरत है। हमारा समाज सीधा सच्चा साफ-सुथरा समाज है।

वैश्य समाज ने हमेशा सर्व समाज के हित में कार्य किया है और बढ़-चढ़कर सेवा कार्यक्रम धर्मशाला मंदिर अस्पताल स्कूल आदि का निर्माण समय-समय पर किया है हमारा  सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है। एक सनातन धर्म स्थल का निर्माण महाराष्ट्र में लगभग 22 हजार करोड़ की लागत से बन रहा है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन एक सहभागी है।

यह संस्था यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण होने पर ₹100000 का अनुदान प्रदान करता है। इस अवसर पर सभी प्रदेश और जिला पदाधिकारियों को शपथ और प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कुलभूषण अग्रवाल सुधीर गुप्ता विवेक अग्रवाल दीपक सिंघल नितिन जैन डीसी बंसल लच्छू गुप्ता रमा गोयल धन प्रकाश गोयल दिनेश गोयल सुरेश गोयल डॉक्टर मेजर किशोर अतुल सिंघल संदीप सिंघल वैभव गोयल संजय गुप्ता राधेश्याम गोयल अखिलेश अग्रवाल संजय गर्ग महेश गुप्ता प्रदेश मीडिया प्रवक्ता सचिन जैन मधु जैन महावीर प्रसाद गुप्ता सुनील अग्रवाल राजीव गर्ग रमेश कुमार अग्रवाल नरेश अग्रवाल अचल अग्रवाल राहुल अग्रवाल उपेंद्र अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।