वैसे तो फेसबुक ने पिछले हफ्ते ही अपनी मोबाइल एप के लिए 360 डिग्री तस्वीर के फीचर का ऐलान करके अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया था, लेकिन अब फेसबुक ने नए फीचर्स का ऐलान भी कर दिया। फेसबुक की तरफ से पिछले 3 साल से लगातार नए फीचर्स पेश करने का सिलसिला जारी है। सोशल मीडीया वेबसाइट इस अमल से अपने युजर्स को ज्यादा से ज्यादा वक्त तक वेबसाइट इस्तिमाल करने की सहूलियत देने में व्यस्त है।
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक ने चुपचाप शुरू की ये शानदार सुविधा लिजिए इसके मजे
फेसबुक एप पर 360 डिग्री तस्वीर के फीचर के ऐलान के बाद अब कंपनी ने 2 नये दिलचस्प फीचर का ऐलान कर दिया, जो जल्द ही सर्फ के न्यूज फीड शामिल हो जाएंगे। कंपनी ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में बताया कि वेबसाइट पर ‘आॅन दीस डे’ की तर्ज जैसे 2 नए फीचर्स का इजाफा कर दिया गया, जिसमें वो बिते समय भी होंगे, जो तकलीफ-देह होंगे, जिन्हें इन्सान फिर जिंदगी में देखना नहीं चाहता, लेकिन अब फेसबुक ऐसे क्षण या वाक्य को भी मैमरीज के इन फीचर्स के जरीये दुबारा हाई लाईट करेगा।
वैसे तो आॅन दिस डे यानी आज के दिन नामक फीचर के जरीये फेसबुक कम से कम 10 साल तक की शेयर की गई पोस्टज को भी दुबारा हमारे सामने पेश करता है। यानि नए फीचर्स के जरीये इन चीजों को मासिक आधार पर पेश किया जाएगा। दो नए फीचर्स में से एक फीचर के जरीये सर्फ की मासिक मैमरीज को पेश किया जाएगा, जब कि दूसरे फीचर के जरीये सर्फेन की तिमाही और छमाही मैमरीज को पेश किया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक पर यह 8 काम करना छोड़ दें
मासिक आधार पर मैमरीज को दिखाने वाला फीचर पिछले माह अगस्त के अंतिम तक यूजर्स के न्यूज फीड में नजर आने की संभावना है। इन फीचर्स में ‘दिल की धड़कन, उदास, तकलीफदेह और दूसरी खराब मैमरीज को भी हाई लाईट किया जाएगा। फेसबुक के ये नए फीचर्स सर्फेन की न्यूज फीड में इस जगह नजर आएँगे, जहां आॅन दिस डे का फीचर नजर आता है।
ख्याल रहे कि फेसबुक ने इस तरह के दूसरे फीचर्स भी पेश किये हैं, जो यूजर्स के टाइम लाईन पर नजर आते हैं। जिनमें किसी यूजर्स की तरफ से मासिक आधार पर 100 दोस्त बनाने या फिर लाखों लाइकस हासिल करने पर यूजर्स को अलर्ट करने वाले फीचर हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : इस फेसबुक अफवाह को करे नजरअंदाज