क्या आपको अपनी फेसबुक पर कुछ बदलाव तो महसूस नहीं हुआ, यानी आसमानी नीला रंग बहुत कम जबकि सफेद रंग कुछ ज्यादा नजर तो नहीं आ रहा है? तो इस की वजह ये नहीं कि यह इंटरनेट के लिए खराब है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो आप तन्हा नहीं बल्कि फेसबुक के लाईक बटन को नया रूप दे दिया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक पेश करेगी दिलचस्प फीचर्स, जानिए क्या?
इस आईकोन के बटन को री-डिजाइन किया गया है और ये धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंच रहा है। पहले तो यह ग्रे कलर का होता था मगर नया लाईक अब सफेद रंग का है जिस पर गे आउट लाईन दी गई है जबकि कमेंट बटन के साथ भी कुछ ऐसा ही किया गया है। नीचे तस्वीर में आप इस फर्क को देख सकते हैं।
वैसे फेसबुक ने पिछले महिने इस बदलाव का ऐलान किया था लेकिन उस वक्त कहा गया था कि उसे मोबाइल एप के लिए री-डिजाइन किया गया है। मगर अब खामोशी से उसे डेस्कटॉप वर्जन के लिए भी इंट्रोड्यूस करा दिया गया है अगर आपको ये अभी नजर आना शुरू हुआ है तो इस की वजह अब आप जान ही चुके हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक ने चुपचाप शुरू की ये शानदार सुविधा लिजिए इसके मजे
चूंकि इसे फेसबुक की बहुत बड़ा बदलाव तो नहीं कहा जा सकता मगर यह बहुत ज्यादा हाइलाइट जरूर है।
और अभी ये तय होना बाकी है कि फेसबुक यूजर्स इस पर किस तरह के प्रतिक्रिया करते हैं जो कि आमतौर पर नये बदलाव पर मिला-जुला ही होता है।
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक पर यह 8 काम करना छोड़ दें