आपका फेसबुक अकाउंट हो रहा हैंक तो करे ये एप डाउनलोड

Facebook

आपके फेसबुक अकाउंट अचानक से हैक हो जाता है तो आपके इस सोशल अकाउंट को बचाने के लिए फेसबुक ने एक नया यूजर्स पेश किया जिसका नाम सिक्योरिटी कोड हैं। इस विकल्प को ब्राउजर से लाॅगिन करने से पहले यूजर्स में एक सुरक्षा कोड डालना होता हैं। ये आपका फेसबुक आकाउंट को कंट्रोल करता है। इससे आपका फेसबुक अकाउंट हैंक नही होगा एवं आपके डेटा को भी कोई चुरा नही पायेगा।
अपने फेसबुक अकाउंट को बचाने के लिए फिजिकल के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होता है। या इस डिवाइस को आप यूबिको जैसी साइट से भी खरीद सकते है। आपके कंप्यूटर में डाउनलोड होते ही फेसबुक अकाउंट हैंक करना कठिन हो जाता है। इस यूएसबी को केवल गूगल क्रोम एवं ब्राउसर पर ही प्रयोग किया जा सकता है। गुगल आॅथेन्टीकेटर का लेटेस्ट वर्जन रखना होता या सिक्यूरिटि सेटिंग में जाकर यूएसबी कीज नम्बर ऐड करना होता है। गौरतलब है कि दुनियाभर में फेसबुक अकाउंट 180 करोड़ हैं जिनमें से रोजाना फेसबुक अकाउंट करीब 61 लाख यूजर्स अकाउंट हैंक हो जाते है।