इस फेसबुक अफवाह को करे नजरअंदाज

Facebook

दुनिया के अधिकांश देशों में फेसबुक यूजर्स को एक मैसेज ने भयभीत कर दिया है कि वह किसी भी सूरत में Jayden K Smith नामक अकाउंट की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें। यह मैसेज फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से दुनिया भर में फैला जिसमे चेतावनी दी गई कि यह एक हैकर का खाता है जो कि अपने सिस्टम को यूजर्स के फेसबुक अकाउंट से जोड़ना चाहता है।

हजारों लोगों ने इस मैसेज को साझा किया लेकिन वास्तविकता तो यह है कि यह संदेश अफवाह है। वास्तव ऐसे सबूत नहीं मिले जिनसे मालूम हो कि इस नाम का कोई एकाउंट लोगों को एड कर रहा है। और अगर ऐसा है भी तो भी किसी को महज फ्रेंड बनाकर अकाउंट हैक करना संभव नहीं। और हाँ बड़ी संख्या में किसी अकाउंट से अकाउंट फ्रेंड्स रिक्वेस्ट भेजना भी फेसबुक शर्तों का उल्लंघन है और यह साइट कार्रवाई करती है।
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक और वाट्सएप को मालवेयर से खतरा

लेकिन फिर भी यह मैसेज बहुत तेजी से ऑनलाइन फैल रहा है जिसमें लिखा होता है अपनी मैसेंजर सूची सभी संपर्कों को सूचित करें कि Jayden K Smith की फ्रेंडशिप रिकोयसट स्वीकार न करें, वह एक हैकर है और उसके पास ऐसी व्यवस्था जो अपने फेसबुक अकाउंट से जुड़ा जाता है। अगर आपके दोस्तों में से कोई इस आवेदन स्वीकार करेंगे, तो आपका खाता भी हैक हो जाएगा, तो दोस्तों को इस बारे में बताना मत भूलें ।
जरा इसे भी पढ़ें : वेबसाइट के बाद ‘फेसबुक शहर’ बसाने की घोषणा

ऐसे संदेशों विभिन्न नामों से पहले भी सामने आ चुके हैं जो कि अफवाह ही साबित हुए। लेकिन जिन लोगों के नाम Jayden K Smith है, उन्हें नई अफवाह से जरूर कुछ प्रसिद्धि प्राप्त हो गई है।
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक न्यूज फीड में एक बार फिर बदलाव