वाह रे यूपी पुलिस, जिंदा बेटी के मर्डर में पिता व भाई को भेजा जेल

Fake Amroha murder case

Fake Amroha murder case

यूपी के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर जिस बेटी की हत्या के आरोप में उसके पिता और भाई समेत तीन लोग पिछले सात महीने से जेल में बंद हैं। वो बेटी आज जिंदा सबके सामने आ गई है (Fake Amroha murder case)।

दरअसल लड़की अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और दिल्ली में रह रही थी। लॉकडाउन के दौरान अपनी ससुराल गांव पौरारा आ गई थी।

बता दें, मलकपुर गांव के रहने वाले सुरेश सिंह की नाबालिग बेटी 6 फरवरी 2019 को अचानक घर से गायब हो गई थी। इस मामले में लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

लेकिन पुलिस ने हत्या और अपहरण के मामले में उलटे ही लड़की के पिता, भाई और रिश्तेदारों पर केस बनाकर जेल भेज दिया था। जो पिछले कई महीनों से जेल में बंद हैं ।

इस कहानी में नया मोड़ तब आया जब लड़की के दूसरे भाई राहुल ने अपनी बहन को पौरारा गांव में देख लिया। तब इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद राहुल अपनी मां और गांव के लोगों के साथ पौरारा गांव पहुंचा और लड़की से घर चलने को कहा। लेकिन लड़की ने साथ चलने के लिए साफ मना कर दिया।

पुलिस पूछताछ कर जांच में जुटी

जब उसे इस बारे में बताया गया कि उसके पिता, भाई और दूसरे रिश्तेदार उसकी हत्या और अपहरण के आरोप में जेल में बंद हैं। यह सुनकर वो रोने लगी और तो वो तुरंत चलने को तैयार हो गई ।

गांव वालों ने पुलिस को बुलाया और इस मामले की पूरी जानकारी दी। फिलहाल लड़की पुलिस के कब्जे में है और उससे पूछताछ कर जांच में जुटी है । इस मामले को लेकर गांव वालों का गुस्सा पुलिस पर फूट पड़ा है|

दो पुलिस अधिकारी सस्पेंड

नवभारत टाइम्स के अनुसार युवती के अपने बॉयफ्रेंड के यहां मिलने के बाद थाने में हड़कंप मच गया। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया है और मामले में जांच अधिकारी, इन्स्पेक्टर अशोक शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। दोनों के खिलाफ विभगीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। अडिशनल एसपी अजय प्रताप सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महिला का भी बयान रेकॉर्ड कराया गया है।

जरा इसे भी पढ़ें

विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों हड़पे
नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
दून में बेखौफ घूम रहे अपराधी, पुलिस का नहीं है डर