खुलासा : फर्जी आर्मी कार्ड बनाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Fake army card makers arrested

Fake army card makers arrested

देहरादून। Fake army card makers arrested राजधानी में एसटीएफ ने आर्मी के फर्जी कार्ड बना कर कबूतरबाजी करने के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। देहरादून एसटीएफ ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

लोगों को एक्स आर्मी का कार्ड बना कर ये लोग सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से लोगों को बाहर भेजने का काम करते थे। मामला सेना और देश की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण अब इस मामले में आर्मी इंटेलिजेंस भी सक्रिय हो गई है।

जानकारी के मुताबिक दून में आर्मी के फर्जी कार्ड बनाने का काम काफी समय से चल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर एसटीएफ ने बीती देर रात छापेमारी की कार्रवाई कर आर्मी के फर्जी आई कार्ड बनाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ किया।

फर्जी आई कार्ड के जरिए ये गिरोह सैकड़ों युवाओं को एक्स आर्मी पर्सन बनाकर उन्हें विदेशों की नामी सुरक्षा एजेन्सीस में नौकरी दिलाते थे। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद सुरक्षा एजेंसियां और आर्मी इंटेलिजेंस भी सक्रिय हो गई है।

कई फर्जी दस्तावेज और आई कार्ड बरामद किए

कार्यवाही के दौरान एसटीएफ ने गिरोह संचालित करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने कई फर्जी दस्तावेज और आईकार्ड बरामद किए।

फिलहाल इस मामले में एसटीएफ और आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं आर्मी इंटेलिजेंस की गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ ने संयुत्त रूप से कार्रवाई करते हुए आर्मी के फर्जी आई कार्ड बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान स्पेशल टॉस्क फोर्स ने सैकड़ों की तादाद में फर्जी आईकार्ड और सैन्य अधिकारियों की फर्जी मुहर बरामद की हैं।

जरा इसे भी पढ़े

दामाद ने ससुर की पीट-पीट कर मार डाला
दून में फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़
गैंगरेप व हत्या में फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार