अब मैडम रजनी रावत से कोई आपत्ति नहीं

False FIR against Rajni Rawat
पत्रकार वार्ता करते किन्नर।

False FIR against Rajni Rawat

देहरादून,। False FIR against Rajni Rawat राजधानी देहरादून में शनिवार को गद्दी नशीन मैडम रजनी रावत एवं उनके समस्त चेलों की ओर से उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने कुछ दिनों पूर्व हुई वीडियों वायरल का खंडन किया।

उन्होंने कहा कि उक्त वीडियो में दिखायें गये व्यक्ति का नाम बिलाल है जो सहारनपुर का रहने वाला है। बिलाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कुछ चोर किन्नर जिनका नाम शालू गोरी, काजल, स्वीटी, पोमिला, अंजली, निशा, एनी, सोनम, गत्ता, राणों, बिन्नी, शिखा एवं अन्य चोर किन्नरों ने मैडम रजनी रावत के एरिया में चोरी से बधाई उठाने का काम किया।

उसी दौरान कारगी चैक के पास से पूजा किन्नर चेला किरण शर्मा ऋषिकेश वाली चेन से बांधकर मैडम रजनी रावत के घर लाई। लेकिन मैडम रजनी रावत ने उसे दयादृष्टि करके छोड दिया।

बिलाल ने कहा कि उपरोक्त चोर किन्नरों ने उसे दबाव बनाकर बहला फुसलाकर अपने घर में बन्दी बनाकर रखा और मैडम एवं उनके चेलों के खिलाफ गलत रिर्पोट दर्ज करवायी।

बिलाल ने कहा कि अब उन्हें मैडम रजनी रावत व उनके चेलों से कोई आपत्ति नहीं है और मैडम रजनी रावत व उनके चेले बिलाल के हितकारी है।

IAS /PCS का काॅम्पटिशन जल्दबाजी का नही : Sushil kumar singh

जरा इसे भी पढ़ें

बादल फटने से अफरा तफरी, मचा तांडव
गूगल को विज्ञापन जारी किए जाने पर विरोध दर्ज कराया
अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति में हुई भारी लापरवाही