Famous actor Pankaj Tripathi appointed as brand ambassador
देहरादून। Famous actor Pankaj Tripathi appointed as brand ambassador अनमोल फीड्स प्रा. लिमिटेड ने दो दशक पहले लाइवस्टॉक फीड इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे। बाजार में गुणवत्तापूर्ण पशुधन आहार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इसने हाल ही में अपने प्रमुख ब्रांड नॉरीचर के तहत कई उत्पाद लॉन्च किए हैं।
नॉरीचर ज्यादा प्रगतिशील, तकनीक-संचालित, भविष्य के लिए तैयार एक समकालीन ब्रांड के सिद्धांत का मूर्त रूप है, जो पूरे भारत में पशुधन किसानों की जरूरतों को पूरा कर सकता है। कंपनी ने आज मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी को अपना पहला ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने की घोषणा की है।
वह कंपनी के पशु आहार ब्रांड नॉरीचर गोधेनु गोल्ड, मिल्क-ओ-मिल्क प्लस और सुपर 20 प्लस के ब्रांड एम्बेसडर होंगे। इसका उद्देश्य ’सिर्फ चुस्ती नहीं, पुष्टि भी’ की स्थिति निर्धारित करके लोगों की धारणाओं को बदलना है।
इस अभियान के बारे में बात करते हुए अनमोल फीड्स के प्रबंध निदेशक श्री अमित सरावगी ने कहा, “हम अपने पशु आहार ब्रांड नॉरीचर गोधेनु गोल्ड के लिए एक हाई रीकॉल पैदा करना चाहते थे। हमारा बेहतरीन उत्पाद श्री पंकज त्रिपाठी जैसे ब्रांड एम्बेसडर की मांग कर रहा था।
अपनी अनोखी अभिनय शैली के कारण देश भर में उनका एक अनूठा आकर्षण है। वह फिल्मों की समृद्ध विरासत वाले एक ऊर्जावान और बहुमुखी अभिनेता हैं। पंकज जी का आम आदमी वाला व्यक्तित्व हमारे ब्रांड मूल्यों में गूंजता है।
हमें भरोसा है कि उनके साथ हुई यह सहभागिता न केवल हमारी मनचाही ब्रांड रिकॉल हासिल करने में सहायक सिद्ध होगी, बल्कि उचित पशु आहार को लेकर किसानों का रवैया आमूलचूल रूप से बदलने में दूर तक साथ निभाएगी।
किसानों को इस बारे में शिक्षित और सजग बनाना हमारे अभियान का उद्देश्य है कि बेहतर नतीजों के लिए उन्हें सही पशु आहार की आवश्यकता क्यों है। हम उम्मीद करते हैं कि ’सिर्फ चुस्ती नहीं, पुष्टि भी’ हर किसान के दिमाग में बस जाएगा और उन्हें लंबे समय तक याद रहेगा।“
जरा इसे भी पढ़े
शहीदों के परिजनों को आप की सरकार देगी एक करोड़ की सहायता राशि : केजरीवाल
यूकेडी के नेतृत्व में ग्रामीणों का कूड़ा घर हटाने को आंदोलन
सोशल मीडिया का लोक प्रशासन पर प्रभाव पर आधारित शोध कार्य की प्रति सचिव सूचना को सौंपी