मुंबई। अभिनेत्री तब्बू का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है, उन्होंने अपनी जानदार अभिनय और क्षमताओं से पूरी दुनिया में अपने प्रशंसक पैदा किए। तब्बू ने बॉलीवुड के लगभग प्रत्येक हीरो के साथ काम किया है लेकिन उन्होंने आज तक लेजंडरी अभिनेता जैकी शरोफ के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया जिसके कारण उनके साथ बचपन में पेश आने वाला दुखद घटना बताया है।
जरा इसे भी पढ़ें : तीन तलाक पर बनी फिल्म का टीजर जारी
अभिनेत्री तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज भी 80 और 90 के दशकों में उच्च कोटी की अभिनेत्री गिनी जाती थीं। तब्बू को बचपन से ही फिल्मों में आने का शौक था और इसी वजह से वह अक्सर अपनी बड़ी बहन के साथ विभिन्न फिल्मों की शूटिंग में चली जाती थीं। 1985 में भी वह अपनी बहन के साथ एक फिल्म की शूटिंग देखने के लिए मॉरिशस गईं जहां फराह नाज और जैकी श्राॅफ फिल्म में काम कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान फराह नाज ने आरोप लगाया कि जैकी श्राॅफ ने उनकी छोटी बहन तब्बू का सेक्सुवल हारेसमेंट किया है।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए क्यों मशहूर गायक ने माधुरी से शादी करने से इंकार कर दिया था
यह आरोप सामने आने के बाद जैकी श्राॅप रहस्यमय रूप से गायब हो गए जबकि फराह नाज ने भी इस मामले को ज्यादा नहीं उठ और न ही पुलिस में इस प्रकार की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फिल्मी हलकों का कहना है कि जब यह घटना घटी तो तब्बू की उम्र केवल 14 साल थी और इसी घटना के कारण तब्बू ने कभी जैकी श्राॅफ के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया। यह घटना पेश आने के बाद लेजंडरी अभिनेता देवानंद ने इसी साल 1985 में ‘हम युवा’ नाम से फिल्म बनाई। इस फिल्म के लिए देव साहब तब्बू को कास्ट करना चाहते थे लेकिन उन्हें उनकी मां को मनाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
अभिनेत्री मनीषा कोइराला कैंसर का इलाज पूरा होने के एक साल बाद रखी गई पार्टी में ली गई तस्वीर, मई 2016इस फिल्म के एक सीन में तब्बू के साथ बलात्कार भी शामिल किया गया जो तब्बू ने केवल 14 साल की उम्र में बड़ी जानदार से निभाया और इसे खूब सराहा गया। अब यह तो तब्बू ही बता सकती हैं कि उन्होंने इतनी छोटी उम्र में यह सीन तथ्य के इतने करीब कैसे निभाया। इस फिल्म में रैप का सीन क्यों शामिल किया गया और यह सीन तब्बू के साथ पेश आने वाली घटना के बाद उन्हे ही क्यों पिक्चराईज किया गया? इस संबंध में फिल्मी हलाके मौन दिखाई देते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : हम एक धोखेबाज व्यक्ति के चरित्र को पेश कर रहे हैं
गौरतलब है कि तब्बू और जैकी श्राॅफ ने 1998 में बनने वाली फिल्म ‘दो हजार एक’ में एक साथ अभिनय तो की थी लेकिन इस फिल्म में दोनों ने एक दूसरे के अपोजिट आने से परहेज ही किया था। अगर इन दोनों अभिनेताओं को लेकर इंटरनेट पर सर्च किया जाये तो भी उनकी एकत्रित तस्वीरें छिटपुट ही मिलती हैं जो किसी न किसी समारोह की हैं लेकिन अन्य अभिनेताओं की तरह तब्बू और जैकी श्राॅफ नियमित एकत्रित चित्र नहीं मिलतीं।