Famous folk singer Kabutri Devi dies
देहरादून। उत्तराखंड की मशहूर लोक गायिका कबूतरी देवी ( Famous folk singer Kabutri Devi ) का निधन हो गया। शनिवार की सुबह जिला अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी बिगड़ती हालत को देखकर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया था। लेकिन धारचूला से हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर के न पहुंच पाने के कारण वह इलाज के लिए हायर सेंटर नहीं जा पाई।
इस दौरान उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें वापस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है। लोकगायिका कबूतरी देवी को सांस लेने और हार्ट में समस्या के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बृहस्पतिवार रात कबूतरी देवी (73) को अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई। इस पर रात करीब एक बजे उनकी नातिन रिंकू उन्हें लेकर अस्पताल पहुंची। लोकगायिका को इमरजेंसी में रखा गया था। कबूतरी देवी की बेटी हेमंती ने बताया कि उनके हाथ-पैर भी काम नहीं कर रहे थे। बता दें कि कबूतरी देवी राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं।