जानिए क्यों मशहूर गायक ने माधुरी से शादी करने से इंकार कर दिया था

madhuri dixit

मुंबई। भारतीय फिल्म उद्योग में ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से मशहूर माधुरी दीक्षित के बारे में ऐसा खुलासा सामने आया है कि जिसे जानकर किसी को विश्वास नहीं होगा, बॉलीवुड में 33 साल से धूम मचाने वाली अभिनेत्री फिल्म नगरी में कदम रखने से पहले उस समय गंभीर झटका लगा था माधुरी दीक्षित के घर वालों ने उसका रिश्ता अपने समय के प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर के साथ तय करना चाहते थे। तब वाडेकर ने माधुरी अपनी पत्नी बनाने से साफ इंकार कर दिया था।
जरा इसे भी पढ़ें : मुझे सब कुछ लड़कर लेना पड़ता है

भारतीय निजी टीवी चैनल ‘‘इंडो टीवी’ के अनुसार ‘धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में अपने 33 साल पूरे कर लिए हैं, अपनी एक मुस्कान से उन्होंने लाखों दिलों को धड़काया है। माधुरी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो पर्दे पर आकर बस छा गईं, माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में दर्जनों हिट फिल्में दीं और दर्जनों पुरस्कार जीते, लेकिन अगर माधुरी की शादी बॉलीवुड के इस सिंगर से हो जाती तो उनको आज वह मुकाम नहीं मिल पाता जो आज उन्हें मिला है।
जरा इसे भी पढ़ें : अरबाज के जन्मदिन पर मलाईका ने किया कुछ ऐसा कि सब रह गये हैरान

जी हाँ कहते हैं कि माधुरी की बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही उनकी शादी तय हो रही थी, आपको आश्चर्य होगा कि माधुरी की शादी सिंगर सुरेश वाडेकर से हो रही थी लेकिन माधुरी का रिश्ता सुरेश वाडेकर ने ठुकरा दिया था, सुरेश के परिवार वालों ने यह कहकर माधुरी का रिश्ता अस्वीकार किया था कि वह बहुत पतली है। दरअसल फिल्म मासूम के दौरान माधुरी केवल 16 साल की थी, यह फिल्म जब फ्लॉप हो गई तो माधुरी के घर वालों ने उनकी शादी के बारे में सोचा था।
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए किसने कीर्ति सेनन को पागल और खतरनाक महिला कहा?

माधुरी का रिश्ता सुरेश वाडेकर के पास भेजा गया, उन दिनों सुरेश वाडेकर बॉलीवुड के उभरते गायक थे लेकिन सुरेश के घर वालों ने दुबली लड़की को अपनी बहू बनाने से इनकार कर दिया था, जबकि उस समय सुरेश वाडेकर ने भी माधुरी के साथ शादी से साफ इंकार कर दिया था।