कम कद वाली लड़कियां अपनाएं यह पांच फैशन टिप्स

Fashion tips
कम कद वाली लड़कियां अपनाएं यह पांच Fashion tips

Fashion tips शॉपिंग करते समय आपको 10 बाते सोचनी पड़ती हैं- ड्रेस कैसे रंग की हो? कितने साइज की हो और कौन सी डिजाइन की हो? इस पर अगर आपकी हाइट कम हो तो और संभल कर इन्हें चुनने की जरूरत होती है। अगर आप बिना ऑडिटर किए कपड़े पहनती हैं तो लोग आप पर हंस सकते हैं।

अन्य लोगों की तरह आपको कपड़े आसानी से तो मिलते हैं ,लेकिन उन्हें चुनने में बहुत मुश्किल आती हैं। आप अपनी हाइट और ड्रेस को लेकर परेशान रहती हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे आप अपनी हाइट में भी अच्छी ड्रेसेस का चुनाव कर सकती हैं।

अपनी पिंडली तक आने वाली ड्रेसेस ना पहने

Fashion tips

आप बूट्स , क्रॉप पेंट और स्कर्ट जैसी ड्रेसेस से दूरी बनाए, हालांकि आजकल बेहद ट्रेन में है लेकिन अगर आप यह पहनेंगी तो और छोटी लगेंगी।

मैक्सी यानी लॉन्ग ड्रेस को अपनाएं

अगर आप अपने कद को छुपाना चाहती हैं और लंबी हाइट में दिखना चाहती हैं तो आप मैक्सी ड्रेस या लॉन्ग ड्रेस पहन सकती हैं| शादी -पार्टी में आप गाउन वगैरह पहन सकती हैं| साथ ही आप इसमें हाईहील्स भी पहन सकती हैं।




साड़ियों को बनाएं दोस्त

साड़ी हमारी ट्रेडिशनल ड्रेसेस में से एक है। यह सब के द्वारा पसंद की जाती हैं। इसे पहनकर आप लंबी दिखेंगी।

बड़े बैग को कहें अलविदा

handbag

अगर आपको हैंडबैग रखना पसंद है तो छोटे आकार के ही हैंडबैग का प्रयोग करें। बड़े बैग से दूरी ही बनाए रखें, यह आप पर सूट नहीं करेगा।




पहने वर्टिकल लाइंस के कपड़े

आपको हॉरिजॉन्टल लाइन वाले कपड़ों की जगह वर्टिकल लाइंस के कपड़े ही पहनने चाहिए। यही आपके लिए बेहतर होंगे।

जरा इसे भी पढ़ें :