Father and son died tragically in a road accident
देहरादून। Father and son died tragically in a road accident रविवार दोपहर छिद्दरवाला में कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने हादसे के बाद फरार हुए कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान पिता-पुत्र के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक, स्कॉर्पियो और स्कूटी देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवक आगे चल रहे ट्रक की चपेट में आ गए। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया।
स्कॉर्पियो चालक इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। फरार कार चालक की तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों की शिनाख्त समीर 18 वर्ष और नहीम 54 वर्ष निवासी बिजनौर के रूप में हुई है। दोनों पिता-पुत्र हैं। समीर देहरादून में रहता था। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
जरा इसे भी पढ़े
तीन सड़क हादसों में गई 5 लोगों की जान
भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
सड़क हादसे में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित 3 की मौत