आमतौर पर यही माना जाता है कि बच्चों में पैदा होने वाली बीमारियों को जन्म माँ से होती है, लेकिन विज्ञान के अनुसार बच्चों में पैदा होने वाली कुछ बीमारियों का संबंध पिता से होता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जहां कम उम्र में शादी करने और कम उम्र में महिला माँ बबने से रोकते रहे हैं, वहीं अब पुरुषों को भी कहा गया है कि वे कम उम्र में पिता न बनें।
जरा इसे भी पढ़ें : बारिश से पैदा होने वाले बीमारियों से बचाने में सहायक फल
क्योंकि हाल हकीकत यह बात सामने आई कि अगर बच्चों का पिता कम उम्र होगा तो ऐसे बच्चों में आत्मकेंद्रित सहित अन्य बीमारियां पैदा होने की संभावना है। विज्ञान जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में होने वाली एक शोध के अनुसार जिन बच्चों के माता-पिता 25 साल से कम उम्र या फिर 51 साल से अधिक उम्र के होते हैं, ऐसे बच्चे आत्मकेंद्रित सहित बात न कर पाने, बात न समझ पाने जैसी और अन्य बीमारियों का शिकार बन सकते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : अच्छी नींद के लिए आसान नुस्खा
अमेरिकी राज्य न्यूयॉर्क के सेहत से संबंधित जांच और सुविधा प्रदान करने वाली संस्था ‘माउंट सिनाई’ के विशेषज्ञों की ओर से किए गए शोध में ऐसे बच्चों के डेटा की समीक्षा की गई, जिनके माता-पिता बच्चों के जन्म के समय 25 साल से कम उम्र के थे। अमेरिकी विशेषज्ञों ने यह डेटा ब्रिटेन से प्राप्त किया। डेटा में 15 हजार जुड़वां बच्चों डाटा शामिल था।
डेटा समीक्षा से पता चला कि जिन बच्चों के जन्म के समय उनके पिता की उम्र 25 साल से कम थी उनमें आत्मकेंद्रित, भूलेपन, सरल स्वभाव, जेहन कम होना, बातों और पर्यावरण को समझ न पाने और आत्मकेंद्रित जैसी अन्य शिकायतों पाई गईं। डेटा यह पता भी चला कि जिन बच्चों के जन्म के समय उनके माता पिता की उम्र 51 वर्ष से अधिक थी, उनमें भी ऐसे ही मुद्दों पाए गए। विशेषज्ञों के अनुसार बच्चों में यह शिकायतें और बीमारियां उनकी मां की वजह से नहीं बल्कि उनके पिता की वजह से हुई।
जरा इसे भी पढ़ें : सोशल मीडिया का अधिक उपयोग युवाओं को बना रहा मानसिक रोगी
विशेषज्ञों ने अपनी रिपोर्ट में एक पुरुष को पिता बनने के बेहतर उम्र नहीं बताई, लेकिन यह बताया कि 25 साल से कम उम्र में और 51 साल के बाद पिता बनने वाले लोगों के लिए पैदा होने वाले बच्चे मानसिक, शारीरिक और सामाजिक समस्याओं का शिकार हो सकते हैं। गौरतलब है कि अमेरिका की जिस संस्था ने यह अनुसंधान, उसके अमेरिका भर में 300 से अधिक केन्द्रों में मौजूद हैं, इस संस्था में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की संख्या 6 हजार 500 से अधिक है। यह संस्था जांच, चिकित्सा शिक्षा और सुविधाओं सहित अन्य सेवाएं प्रदान करता है।