फजल द डिजाइनर शोरूम का उद्घाटन

Fazal the designer showroom
फजल द डिजाइनर शोरूम के उद्घाटन अवसर पर आयोजक।
Fazal the designer showroom

देहरादून। Fazal the designer showroom सुभाष रोड देहरादून में फजल टेलर्स द्वारा फजल द डिजाइनर नाम से एक शोरूम का उद्घाटन किया गया। फजल टेलर्स द्वारा बताया गया कि हमने देहरादून में 1954 में एक छोटी सी दुकान से काम शुरू किया था।

शोरूम में ग्राहकों की मांग के अनुसार शेरवानी ब्लेजर फैब्रिक इत्यादि हर प्रकार का नया डिजाइन ग्राहकों को उचित दाम पर उपलब्ध कराया जाता है। ग्राहक की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता होती है. इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस मौके पर ग्राहकों ने काफी खरीदारी करी और एक ही दिन में उनके शर्ट और पैंट की खूब बिक्री हुई और ग्राहकों को अच्छी क्वालिटी और अच्छी फिटिंग के कपड़े यहां पर उपलब्ध है और उन्होंने ग्राहकों का धन्यवाद किया।

हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें

जरा यह भी पढ़े