फेसबुक ने एक नये वॉट्स ऐप बटन की आजमाईश अपन मोबाइल एप्लिकेशन में शुरू कर दी है। एंड्रॉइड फोन के इस्तेमाल करने वाले बहुत से लोगो को फेसबुक ऐप पर वॉटसऐप के लिए आवंटित किए गए एक नया बटन नजर आने लगा है और इससे दुनिया की सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लीकेशन को फेसबुक एप से निकले बगैर ओपन किया जा सकता है।
जरा इसे भी पढ़ें : अब वाट्सएप से पैसा कमायेगा फेसबुक
यह फिचर या बटन मेनू ऐरिया में देखे जा सकता हैं और यदि आप की ऐप में मौजूद हैं तो इसका मतलब यह है कि आप उन कुछ उपयोगकर्ताओं में से एक हैं जिन्हे यह सुविधा प्रदान की गई हैं। लेकिन सबसे अधिक संभावना इस बात की है कि ज्यादातर लोग फिलहाल अभी इसे नहीं देख पायेंगे।
यह सुविधा केवल एंड्रॉइड फोन पर ही आजमाया जा रहा है और बहुत जल्द आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध होगा। दिलचस्प बात यह है कि, इस महीने ऐसा ही एक बटन इंस्टाग्राम के लिए भी ज्यादातर लोगो को अपनी फेसबुक ऐप पर नजर आया था। इस तरह लगता है कि फेसबुक अपने विभिन एप्लीकेशन को अपने मुख्य ऐप का हिस्सा बनाने वाली है जैसा मैसेंजर को भी बनाया है।
जरा इसे भी पढ़ें : फेसबुक की यह सुविधा निश्चित रूप से आपको पसंद आयेगी
इससे पहले 2015 में भी फेसबुक ने प्रयोगात्मक रूप से वाॅट्सऐप का हिस्सा बनया था ताकि यूजर्स तुरंत अपनी तस्वीरें और पोस्ट मैसेजिंग एप्लिकेशन से मित्रों के साथ शेयर कर सकें। लेकिन यह सुविधा सभी उपयोगकर्ताओं के लिए पेश नहीं कराया गया और अभी यह कहना मुश्किल है कि अब यह नया वाट्सऐप शाॅर्टकट कब तक सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आपने फेसबुक पर कुछ बदलाव महसूस किया?