ईराक। आतंकी संगठन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट आॅफ ईराक) के प्रमुख बगदादी ने वैसे तो पूरे विश्व में आतंक मचाया हुआ है लेकिन आजकल बगदादी एक 23 वर्षीय कुर्दिश लेडी फाईटर से इस कदर डरा हुआ है कि उस पर 6 करोड़ 78 लाख रूपये का ईनाम रख दिया है कि जो इस लड़की को मारे उसे ये ईनाम मिलेगा। कुर्दिश सेना की इस लेडी फाईटर जोआना पलानी का नाम आईएसआईएस प्रमुख अबू बकर बगदारी के लिए भी परेशानी का सबब बनी हुई है।
पलानी अभी डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के जेल में बंद है। और उस पर अभी मुकदमा चल रहा है। और अगर दोषी पाई गई तो 2 वर्ष की सजा हो सकती है।
गौरतलब है कि डेनमार्क की रहने वाली 23 वर्ष की जोआना पलानी ने लगभग डेढ़ वर्ष पहले काॅलेज छोड़ आर्मी ट्रेनिंग लेकर सीरिया में बगदादी के आतंकियों से लड़ने गई थी। इस दौरान जोआना पलानी ने आईएसआईएस के कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा। डेनमार्क के नियमों के तहत देश का कोई भी नागरिक किसी दूसरे देश की सेना के साथ मिलकर नहीं लड़ सकता है। इसलिए डेनमार्क में पालानी पर मुकदमा चल रहा है।