यह बात बहुत हैरत से भरी है कि मर्दां के भी औरतों के भांति स्तन होते हैं मगर स्वाभाविक रूप से महिलाओं की तरह इनका नवजात शिशुओं को स्तनपान करवाने में किसी भी प्रकार का योगदान नही होता।
इस बात की अगर वैज्ञानिक रूप से जांच की जाये तो मर्दों के छाती पर निप्पल का होना बस क्रोमोजोम्स में फेरबदल है जो शिशु के गर्भ में उत्पत्ति के दौरान शुरू हो जाता है।
आज कल की युवतियों को तो वह नौजवान पुरूष पसंद है जो अपने शर्ट उनके सामने निकाल कर अपनी सुडौल बाॅडी का प्रदर्शन करे। युवतियों को वह मर्द ही पसंद आते है जिनका शरीर और बाॅडी मस्कूलर होने के साथ-साथ वह दिखने में भी खुबसूरत हों।