थोड़ी देर नाभि पर उंगलिया फेरी तो तुरंत आपको ये काम करने का मन करेगा

nabhi

न्यूयॉर्क। यदि आपने कभी अनजाने में अपनी नाभि पर उंगली फेरी हो तो जरूर महसूस किया होगा कि इसका प्रभाव पेशाब आने की ओर महसूस होता है। शायद यही कारण है कि कुछ लोग तो नाभि पर उंगली फेरने के बाद ही शौचालय की ओर रूख कर लेते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हे पेशाब आ रहा हैं। आखिर यह मामला क्या है?  नाभि के साथ पेशाब का आने का क्या संबंध?
जरा इसे भी पढ़ें : दाढ़ी वाली लड़की ने आदमियों को भी दाढ़ी घनी व चमकदार बनाने का तरीका बताना शुरू कर दिया

दी इंडीपेंडेंट के अनुसार संस्था न्यूयॉर्क सिटी सर्जिकल एसोसिएट्स से जुड़े अमेरिकी डॉक्टर क्रिस्टोफर होलंगजोरथ ने यह गुत्थी सुलझाते हुए बताया है कि हमारी नाभि के नीचे एक बेहद संवेदनशील परत umbilicus होती है, जिसका संबंध सीधे रीढ़ की हड्डी से होता है। जब हम नाभि को छूते हैं तो महसूस परत umbilicus में तंत्रिका संबंधि संकेत पैदा होते हैं जो रीढ़ की हड्डी तक जाते हैं, और यहाँ से बहुत तेजी के साथ मूत्राशय और पेशाब की नलि तक पहुंचते हैं। यह संकेत दिमाग में यह महसूस कराते हैं कि पेशाब लग रही है, हालांकि वास्तविकता में ऐसी कोई बात नहीं होती।
जरा इसे भी पढ़ें : महिला ने पहना ऐसा कपड़ा कि सैनिकों ने सरेआम उतारने का दिया आदेश

डॉक्टर क्रिस्टोफर का कहना है कि नाभि को बहुत जोर से और गहराई में छूने से ही यह महसूस होता है। आप नाभि को छूने पर पेशाब आना महसूस करें तो जरूरी नहीं कि आप शौचालय जाना चाहिए क्योंकि यह मस्तिष्क में पैदा होने वाला कृत्रिम एहसास है, जो वास्तव में पेशाब आने से संबंधित नहीं होता।
जरा इसे भी पढ़ें : जवान लड़की ने लड़के को बीच रास्ते में किया प्रपोज, देखिये फिर किया हुआ?