गदरपुर। मंगलवार की सुबह एक पेट्रोल पंप के पास अचानक आग लग गई। जिसके बाद अफरा तफरा मच गई। बाद में लोगों की मदद से आग बुझा दी गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पेट्रोल पम्प के समीप पड़े एक पुराने डीजल टैंक को स्थानीय कबाड़ी गैस कटर से काट रहा था। इस दौरान टैंक में पड़ी पुरानी डीजल पेट्रोल की मैली ने आग पकड़ ली। जिसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया। आनन फानन में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग की सूचना गदरपुर थाने को भी दी गई। एसआई जावेद हसन ने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों और पंप के कर्मचारियों के साथ मिलकर काफी हद तक अग्नि पर काबू पाया लिया।
पंप के कर्मचारियों द्वारा आग लगने की सूचना अग्निशमन कार्यालय भी दी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कुंवर के साथ पहुंची जिसके बाद अग्निशमन की टीम ने पूरी आग बुझाई। कबाड़ी द्वारा घरेलू गैस का इस्तेमाल करते हुए गैस कटर को इस्तेमाल किया जाए जिसके चलते पुलिस द्वारा सिलेंडर को कब्जे में ले लिया गया है। जल्दी आग बुझने से एक बड़ा हादसा होने से टला गया।