मुंबई । देश में 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद अब रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। पश्चिम रेलवे ने सभी ट्रेनों में वेटिंग टिकट पर पाबंदी लगा दी है। यह पाबंदी एसी के फस्घर््ट और सेकंड क्घ्लास के लिए है जो 13 नवंबर से आगे के लिए लागू होगी। इसके साथ ही गुरुवार से दो दिन तक कोई भी वेटिंग टिकट बुक नहीं हो सकेगी।
इसका मतलब 13 नवंबर के आगे ट्रेनों में एसी के पफस्घर््ट और सेकंड क्घ्लास में कोई वेटिंग लिस्घ्ट नहीं होगी। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि सरकार ने विजिलेंस विभाग को आदेश दिया है कि वो ट्रेनों और फ्रलाइट्स में बुक हो रहे टिकट्स पर नजर रखे।
दरअसल 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद कालेधन के मालिक ट्रेनों और फ्रलाइट्स में आने वाले दिनों के लिए एसी फस्घर््ट और सेकंड क्घ्लास में टिकट बुक करवा रहे थे ताकि बाजार में नए नोट आने के बाद उन्घ्हें कैंसल करवाकर पैसे नगद कर लिए जाएं।