मछली के तेल से दूर करे यह गंभीर बीमारी ( fish oil benefits )
अगर आपको अस्थमा है तो इसमें आपको मछली का तेल फायदेमंद ( fish oil benefits ) हो सकता है। एक शोध के अनुसार पाया गया कि मछली का तेल एवं ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर है जिससे एंटीबाडिज की उत्पत्ति को रोका जा सकता है।
एंटीबाॅडी एलर्जी एवं अस्थमा की वजह से होते है। अमेरिका की एक रोचेस्टर मेडिकल सेन्टर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि गम्भीर अस्थमा से परेशान लोग आराम पाने के लिए आमतौर पर अधिक दवा की खुराक लेते है, लेकिन फिर भी फायेदा नही होता है।
शोधकर्ता ने इसका प्रभाव उपचार को विकासित करने के लिए 18 अस्थमा रोगियों के खून के नमूने लिए। इसके बाद प्रयोगशाला में अस्थमा एवं एलर्जी के कारण इम्यूनोग्लाबिन ई एंटीबाॅडी ओमेगा-3 परीक्षण किया। इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला।
जरा इसे भी पढ़ें :
कच्चे प्याज से कई रोग होंगे दूर जानकर रह जायेंगे हैरान
बिच्छू के काटने पर सेब का इस तरह करे प्रयोग होगा फायदा
इस जांच से HIV के आरंभ में ही चल पाएगा पता