मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मत्स्य विभाग की वेबसाइट एवं पोर्टल लांच किया

Fisheries Department website and portal launched
मत्स्य विभाग की वेबसाइट एवं पोर्टल लांच करते मंत्री सौरभ बहुगुणा।

Fisheries Department website and portal launched

देहरादून। Fisheries Department website and portal launched विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मत्स्य विभाग की वेबसाइट एवं पोर्टल का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि उत्तराखण्ड के पशुपालकों तथा मत्स्य पालकों को तकनीकी के माध्यम से सरलीकरण की प्रक्रिया से जोड़ा जाए जिससे हमारे किसानों, पशुपालकों तथा मत्स्य पालकों को अपनी समस्याओं के समाधान पाने में सरलता प्राप्त हो सकेगी।

उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से पशुपालकों तथा मत्स्य पालकों को आ रही समस्याओं की जानकारी विभाग को प्राप्त हो सकेगी जिसका निराकरण तत्परता से किया जा सकेगा। इस अवसर पर सचिव, पशुपालन, बीवीआरसी पुरूषोत्तम तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े

मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के साथ ही उचित मार्केटिंग की व्यवस्था भी की जाए : सीएम
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने ऑस्ट्रेलिया सरकार का आभार व्यक्त किया
सरकार पत्रकारों की समस्याओं के प्रति गंभीर : सौरभ बहुगुणा