चन्दौली । पूर्वांचल में घने कोहरे की चादर मौत का बहाना बन रही है। जिले में घने कोहरे के चलते ट्रेन न दिखाई देने पर चपेट में आने से दो स्थानों पर पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। सकलडीहा थाना क्षेत्र के पौरा गांव के कुम्हार बस्ती के राम भरत प्रजापति के घर गुरुवार को वैवाहिक कार्यक्रम में कैटरिंग का काम करने अलीनगर क्षेत्र के रोहड़ा गांव के रामसेवक बिंद (14), लक्ष्मण (13) व सूरज (18) आए थे।
आज तड़के तीनों रेलवे लाइन के किनारे शौच के लिए निकले। सुबह तीनों रेलवे ट्रैक पर शौच के लिए बैठे ही थे। उसी समय ट्रैक पर तेज रफ़्तार से आ रही ट्रेन को घने कोहरे के कारण देख नही पाये और उसकी चपेट में आ गये। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे। दूसरी घटना भी सकलडीहा के चतुर्भुजपुर गांव में हुई। गांव के मुन्ना नामक व्यत्तिफ़ की पत्नी खुलदिशा 25 वर्ष अपने डेढ़ वर्ष के बच्चे सुलेमान को लेकर रेलवे लाइन के किनारे शौच के लिए गयी थी। वह भी घने कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर ही मां-बेटे की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मुन्ना ने अपनी पत्नी और बच्चे को टुकड़ो में देखकर मूर्छित हो गया। सूचना पाकर मौके पर क्षेत्रीय पुलिस भी पहुंच गयी। ग्राम प्रधान और ग्रामीणो के कहने पर पुलिस ने शवों को पंचनामा के बाद परिजनों को सौंप दिया।