देहरादून के बाद अब हरिद्वार के रावली महदूद में भी खुला फूड ग्रेन एटीएम

Now, food grain ATMs are also open in Rawli Mahdood in Haridwar
खाद्य मंत्री रेखा आर्य।

food grain ATMs are also open in Rawli Mahdood in Haridwar

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बहादराबाद में खाद्य गोदाम का किया निरीक्षण, किसानों की समस्याएं सुनी

देहरादून/हरिद्वार। food grain ATMs are also open in Rawli Mahdood in Haridwar खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने हरिद्वार स्थित रावली महदूद में फूड ग्रेन एटीएम का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने एटीएम मशीन का निरीक्षण भी किया।खाद्य मंत्री ने इसके साथ ही राशन डीलरों के साथ वार्ता कर आ रही तकनीकी दिक्कतों के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि इस फूड ग्रेन एटीएम से कई सारी सुविधा राशन डीलर के साथ राशन लेने आ रहे लोगो को भी प्राप्त होगा, साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने बायोमेट्रिक के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय महिलाओं से वार्ता कर उन्हें फूड ग्रेन एटीएम मशीन के बारे में जानकारी दी।

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि फूड ग्रेन एटीएम योजना का प्रमुख उद्देश्य है कि उत्तराखंड के लोगों को एटीएम से अनाज प्राप्त करवाना। मंत्री ने कहा कि अमूमन राशन की दुकानों पर राशन लेने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रहती है जिससे लोगों को झंझट एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही लोगो का समय एवं पैसे दोनों की बर्बादी होती है।

इन्हीं मुसीबतों और परेशानियों को दूर करने के लिए उत्तराखंड खाद्य विभाग ने फूड ग्रेन एटीएम को आरम्भ किया है। कहा कि जल्द ही अन्य स्थानों पर भी इसे शुरू भी किया जाएगा,इससे राज्य के नागरिकों को राशन प्राप्त करने में आसानी होगी तथा यही इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।

खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने बताया है कि यह सिस्टम एटीएम मशीन की तरह काम करता है ,साथ ही इस पर भी एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होती है।यह मशीन ड्रमों से जुड़ी रहती है जिनमे गेहूं-चावल भरा रहता है ।

राशन कार्ड धारक यहां आकर एटीएम  मशीन की तर्ज पर गेहूं, चावल एवं दाल निकाल सकेंगे। बता दें कि यह सुविधा केवल उन राशन कार्ड धारकों को ही मिलेगी जिनके पास एटीएम कार्ड की तरह ही राशन कार्ड होगा जिनके पास एटीएम कार्ड की तरह राशन कार्ड नहीं है वह राशन कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यहां पर वन नेशन वन कार्ड धारकों को भी गेंहू,चावल खरीदने का लाभ प्राप्त होगा।साथ ही इस दौरान उन्हें लोगो द्वारा राशन कार्ड नही मिलने की बात कही गई जिसपर उन्होंने सभी से आग्रह किया कि यदि कहीं पर ऐसा देखने मे आ रहा है कि कोई अपात्र व्यक्ति राशन कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है तो यह बिना किसी डर के विभागीय टोल फ्री नंबर 1967 पर फोन कर सकते है।

जिसपर उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा और अपात्र व्यक्ति का राशन कार्ड निरस्त करते हुए पात्र व्यक्ति को उसका लाभ दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने एनएफएसए के कार्ड धारकों को गेहूं व चावल मुफ्त देने का निर्णय लिया है।

इसे देखते हुए प्रदेश सरकार इस प्रयास में है कि गरीबों को इसके साथ ही नमक व चीनी भी मुफ्त दी जा सके। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक आदेश चैहान, अपर आयुक्त खाद्य पीएस पांगती, ग्राम प्रधान प्रमोद पाल जी सहित विभागीय अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

जरा इसे भी पढ़े


युवती के कंकाल की शिनाख्त के बाद हत्यारोपी प्रेमी तक पहुंची पुलिस
हरिद्वार के पहले जैविक आलटलेट ‘‘3के कैलाश गंगा‘‘ का हुआ उद्घाटन
एसटीएफ अधिकारी अजय सिंह बने हरिद्वार के एसएसपी