कुट्टू के आटे के पकवान खाने से फूड प्वाइजनिंग, कई अस्पताल में भर्ती

Food Poisoning by eating Kuttu flour dishes

Food Poisoning by eating Kuttu flour dishes

त्यौहारी सीजन में चांदी काटने को मिलावटखोर सक्रिय

हरिद्वार। Food Poisoning by eating Kuttu flour dishes त्योहारी सीजन आते ही मिलावटखोर भी चांदी काटने के लिए सक्रिय हो जाते हैं। ताजा मामला हरिद्वार के हरिपुर कला क्षेत्र का है। जहां पर नवरात्रों में फलाहार माने जाने वाला कुट्टू का आटा खाने से अब तक 24 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं।

फिलहाल, सभी लोग हरिद्वार से सटे रायवाला थाना क्षेत्र के हरिपुर कला के पास भागीरथी अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने नवरात्रि के पहले दिन का व्रत खोलने के लिए कुट्टू के आटे का सेवन किया था। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।

अस्पताल के डॉक्टर से बातचीत में बताया कि सुबह 10 बजे तक लगभग 16 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं। सभी ने कुट्टू का आटा खाया था अभी भी लगातार मरीज अस्पताल आ रहे हैं। दोपहर तक ये संख्या 24 पहुंच गई।

हरिद्वार के फूड इंस्पेक्टर कपिल देव का कहना है कि उनके संज्ञान में यह शिकायत आई है कि कुछ लोगों की कुट्टू का आटा खाने से तबीयत बिगड़ी है। जहां से इन लोगों ने कुट्टू का आटा लिया है, उन दुकानों से सैंपल लेकर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले अप्रैल महीने में रुद्रपुर में भी कुट्टू के आटे की पूड़ियां खाने से अलग-अलग स्थानों पर 10 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी।

जरा इसे भी पढ़े

लोकायुक्त की मांग को लेकर यूकेडी ने किया सरकार का पुतला दहन
उत्तराखंड में भी दलित के बेटे को बनाया जाएगा सीएम : हरीश रावत
महिला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से मांगा जवाब और हिसाब