वन विभाग ने देवदार के 24 स्लीपर पकड़े, चार गिरफ्तार

Forest Department caught 24 sleeper of cedar

Forest Department caught 24 sleeper of cedar

देहरादून। Forest Department caught 24 sleeper of cedar पछवादून के चकराता वन प्रभाग की गश्ती टीम ने कनासर रेंज में गुरूवार तड़के वन तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वन प्रभाग की टीम ने तड़के तीन बजे एक छोटा हाथी वाहन को रोका।

चेकिंग में वाहन में देवदार के 24 स्लीपर बरामद किए गये। साथ ही वाहन से चार वन तस्करों को भी दबोचा गया है। चकराता वन प्रभाग के रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह गुसांईं ने बताया कि वो अपनी टीम के साथ रात में गश्त कर रहे थे।

तभी तड़के करीब तीन बजे चकराता के लोखंडी की ओर से आ रहे एक वाहन को रोका गया तो वाहन में देवदार के 24 स्लीपर लदे हुए थे। वनकर्मियों ने जब वाहन चालक से लकड़ी के दस्तावेज मांगे, तो वाहन चालक दस्तावेज नहीं दिखा पाया।

वन कर्मचारियों द्वारा तत्काल ही देवदार के स्लीपर से लदे वाहन को कब्जे में लेकर रिवर रेंज कार्यालय डाकपत्थर लाया गया। वाहन में चालक सहित चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। बरामद किए गए देवदार के स्लीपरों की कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही है।

जरा इसे भी पढ़े

बड़ा खुलासा : मृतक ने वायरल वीडियों में तीन लोगों को ठहराया आत्महत्या का जिम्मेदार
पत्नी ने की प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार
आईटीबीपी की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई